नाथेश्वर भक्तजन सेवा समिति

भक्तो के लिए दिव्य दरवार

गौ चिकित्सालय​

भक्तो के लिए आश्रम

NEW UPDATES

नाथेश्वर धाम पीठाधीश्वर ओमकार जी महाराज

उद्देश्य

“सबका भला हो, सबका दुख दूर हो।”
— इसी भावना को लेकर श्री ओमकार जी महाराज का सम्पूर्ण जीवन समर्पित है सेवा, भक्ति और आध्यात्मिक उत्थान के कार्यों में।
  • सनातन धर्म के मूल्यों का प्रचार-प्रसार करना — कथा, प्रवचन और साधना के माध्यम से।
  • श्रीमद् भागवत कथा, रामकथा और अन्य धार्मिक आयोजनों के द्वारा जनमानस को भक्ति से जोड़ना।
  • समाज के गरीब, असहाय व पीड़ित लोगों की सेवा — तन, मन और धन से यथाशक्ति सहयोग द्वारा।
  • प्राकृतिक संतुलन और समरसता के लिए जन-जागरण, वृक्षारोपण एवं सांस्कृतिक आयोजन।
  • डिजिटल माध्यमों (YouTube, सोशल मीडिया) के जरिए धर्म और सद्भाव का संदेश हर घर तक पहुँचाना।
  • हर प्राणी में परमात्मा का दर्शन करते हुए, समस्त जीवों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयास करना।
    श्री ओमकार जी महाराज मानते हैं कि जब व्यक्ति केवल अपने लिए नहीं, बल्कि सम्पूर्ण सृष्टि के कल्याण के लिए कार्य करता है, तब उसका जीवन वास्तव में सार्थक होता है।
    "जय श्री राम • जय श्री नाथेश्वर धाम सरकार"
  • नाथेश्वर धाम राम सखा आश्रम में हुआ वृक्षारोपण
    एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत आज श्री नाथेश्वर धाम राम सखा आश्रम पथारिया बामन में कुछ भक्तों ने श्री नाथेश्वर धाम आश्रम पर बहुत सारे पेड़ों का वृक्षारोपण किया और सभी भक्तजनो से नाथेश्वर धाम पीठाधीश्वर ओमकार जी महाराज ने आग्रह किया कि पर्यावरण को बचाने के लिए एक वृक्षा रोपण जरूर करें एक पेड़ जरूर लगाए इससे हमारे लिए माताओ बहनों के सम्मान के लिए बुजुर्गों के सम्मान के लिए और वायु स्वास्थ्य की जागृति के लिए एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। ग्राम वासीजनो ने सहयोग किया वृक्षारोपण कार्यक्रम मैं सामिल हुए पावन सानिध्य में नाथेश्वर धाम पीठाधीश्वर ओमकार जी महाराज साथ में श्री राज बिट्टू जाट पं श्री सोरव पटेरिया पं श्री सतनारायण पटेरिया पुजारी श्री एसदीप छोटू जाट समस्त ग्रामवासी जन उपस्थित रहे

    विशेष सहयोगी

    एडवोकेट श्री रीतेश मिश्रा

    श्री रीतेश मिश्रा ने बाला जी सरकार के मन्दिर निर्माण कार्य में सहयोग किया |

    डॉ. जलज श्रीवास्तव

    आश्रम निर्माण कार्य में सहयोग

    नितिन टीपा

    श्री नितिन टीपा जी ने बाला जी सरकार के मन्दिर निर्माण कार्य में सहयोग किया

    अधिवक्ता श्री नवीन पाराशर

    श्री नवीन पाराशर जी ने बाला जी सरकार के मन्दिर निर्माण कार्य में सहयोग किया |

    श्री योगेन्द्र सोनी श्रीमति भारती सोनी

    श्री योगेन्द्र सोनी जी और श्रीमति भारती सोनी जी ने बाला जी सरकार के मन्दिर निर्माण कार्य में सहयोग किया |

    रूपेश रिछारिया

    श्री नरुपेश रिछारिया जी ने बाला जी सरकार के मन्दिर निर्माण कार्य में सहयोग किया |

    श्री नीलेश साहू

    मन्दिर निर्माण कार्य में सहयोग

    श्री मति आशा साहू श्री नंद किशोर साहू (मालगुजार)

    श्री नाथेश्वर धाम राम सखा आश्रम पर बोर करवाया पानी की सुविधाएं

    सहयोगी जन

    “सबका भला हो, सबका दुख दूर हो।”